टीसीएस ने सिंगापुर की कंपनी के साथ आउटसोर्सिंग संबंधी सौदा किया

भाषा

गुरुवार, 1 अक्टूबर 2009 (15:34 IST)
नई दिल्ली, साफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीसीएस ने आज कहा कि उसने सिंगापुर की पीपल्स एसोसिएशन फार ऐप्लिकेशन मैनेजमेंट सर्विसेज के साथ दो साल के लिए लाखों डालर का सौदा किया है।

पीपल्स एसोसिएशन सिंगापुर के सामुदायिक विकास, युवा एवं खेल मंत्रालय के तहत एक सांविधिक बोर्ड है।

टीसीएस के एशिया-प्रशांत कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रमुख गिरिजा पांडे ने कहा ‘एएमएस में हमारी विशेषज्ञता का फायदा पीपल्स एसोसिएशन को मिलेगा।’ टीसीएस ने सिंगापुर में 20 साल पहले कदम रखा और सिंगापुर एयरलाइंस, सिटी बैंक एशिया पेसिफिक और जनरल इलेक्ट्रिक समेत इसके 30 ग्राहक हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें