सोनी एरिक्सन ने आठ नए हैंडसेट मॉडल लांच किए हैं। इनमें म्यूजिक केटेगरी में 8 जीबी स्पेस तक के, इमेजिंग केटेगरी में 5 मेगा पिक्सल कैमरा के साथ व स्मार्ट फोन शामिल हैं।
वहीं दूसरी ओर एक खबर के अनुसार जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद निर्माता सोनी ने बताया कि फ्लेट पेनल टीवी और वीडियो कैमरों की जोरदार बिक्री से अप्रैल-जून की तिमाही में उसका शुद्ध लाभ दोगुनी बढ़ोतरी के साथ 66.46 अरब येन (551.5 मिलियन डॉलर) पर पहुँच गया।