करतब सूरज-चंदा के...

मिलता चांद चवन्नी में है,
और अठन्नी में सूरज मां।
मां यह बिलकुल सत्य बात है।
नहीं कहीं इसमें अचरज मां।

कल बांदकपुर के मेले में,
मैंने एक जलेबी खाई।
बिलकुल चांद सरीखी थी वह,
एक चवन्नी में ही आई।

खाने में तो मजा आ गया,
कितना आया मत पूछो मां।
और इमरती गोल गोल मां,
सूरज जैसी सुर्ख लाल थी।

अहा स्वाद में री प्यारी मां,
कितनी अदभुत क्या कमाल थी।
एक अठन्नी भूली बिसरी,
सच में थी उसकी कीमत मां।

किंतु चवन्नी और अठन्नी,
अब तो सपनों की बातें हैं।
पर सूरज चंदा से अब भी,
होती मुफ्त मुलाकातें हैं।

कितने लोक लुभावन होते,
इन दोनों के हैं करतब मां।
जब आती है पूरन मासी,
सोचा करता क्या क्या कर लूं।

किसी बड़े बरतन को लाकर‌,
स्वच्छ चांदनी उसमें भर लूं।
किंतु हठीला चांद हुआ ना,
कहीं कभी इस पर सहमत मां।

सूरज ने भी दिन भर तपकर,
ढेर धरा पर स्वर्ण बिखेरा।
किंतु शाम को जाते जाते,
खुद लूटा बन गया लुटेरा।

इस युग की तो बात निराली,
नहीं बचा है जग में सच मां।

वेबदुनिया पर पढ़ें