बड़े काम की है गाजर...

FILE

बड़े काम की गाजर है
खाकर खरगोश
दौड़ लगाते हैं।

सियार भूले से खा ले जब,
बहुत उधम मचाते हैं।

लाल लाल ताजी
गाजर देख,
बोखे भी लार टपकाते हैं।

दादाजी
गाजर खाने का कहते,
खुद जी भर हलवा खाते हैं।

चिड़चिड़ी दादी को वहीं,
दो बार रस
डेली पिलवाते हैं।

चंदू, फंदू, चीनी, डग्गा
खेल-खेल में
चट कर जाते हैं।

लड़कियां
स्वागत करतीं इसका
शहरों में स्टॉल
सज जाते हैं।

- जगमोहन 'सजग'

वेबदुनिया पर पढ़ें