माँ की आवाज का जादू

शनिवार, 18 दिसंबर 2010 (15:19 IST)
यूँ तो बच्चे के पूरे जीवन में ही माँ की भूमिका सबसे अहम होती है, लेकिन वैज्ञानिकों का दावा है कि शिशु के पैदा होने के 24 घंटे के भीतर उसके मस्तिष्क के विकास में माँ की आवाज सबसे ज्यादा अहमियत रखती है।

शोध में कहा गया है कि बच्चे के मस्तिष्क का जो हिस्सा भाषा सीखने के लिए जिम्मेदार होता है, उसका विकास माँ की आवाज से खासा प्रभावित होता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ मांट्रियल एंड सैंट-जस्टिन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं ने यह दावा शिशुओं के जन्म के 24 घंटे के भीतर उनकी इलेक्ट्रिकल रिकॉर्डिंग से किया है।

मुख्य शोधकर्ता डॉ. मैरिस लैसांडो ने कहा कि इस शोध ने पहली बार साबित किया है कि नवजात शिशुओं का मस्तिष्क माँ की आवाज पर मजबूती से प्रतिक्रिया देता है। इससे पता चलता है कि माँ की आवाज शिशु के लिए खास होती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें