एसबीआई जारी करेगा 2 अरब डॉलर के बांड

बुधवार, 4 जुलाई 2012 (00:00 IST)
FILE
सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने विदेश से वाणिज्यिक कर्ज के जरिए 2 अरब डॉलर जुटाने की योजना बनाई है। इसके लिए उसने सिटी ग्रुप और यूबीएस सहित 6 निवेश बैंकों से अनुबंध किया है।

डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट रोकने और देश में विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ाने के लिए हाल ही में उठाए गए कदमों से उत्साहित एसबीआई की योजना अगले कुछ हफ्तों में ये बांड जारी करने की है।

एसबीआई के इश्यू पर काम कर रहे बैंकरों ने कहा कि एसबीआई ने सिटी ग्रुप, यूबीएस, बार्कलेज बैंक, ड्यूश बैंक, बैंक ऑफ अमेरिका, मेरिल लिंच और जेपी मार्गन को अनुबंधित किया है।

बैंकरों ने कहा कि एसबीआई के बाद कम से कम दो अन्य बैंक आईसीआईसीआई बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक अमेरिकी डॉलर में बांड जारी करने की संभावना तलाश सकते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें