कच्चा तेल 68 डॉलर के आसपास

मंगलवार, 2 जून 2009 (18:35 IST)
अंतरष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम मंगलवार को 68 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहे। डॉलर के कमजोर पड़ने, वैश्विक शेयर बाजारों में आई रौनक से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल कच्चे तेल के दाम सात माह के अधिकतम स्तर 68 डॉलर प्रति बैरल तक पहुँच गए थे।

अमेरिकी क्रूड भी 88 सेंट गिरकर 67.70 डॉलर प्रति बैरल रहा। कल यह 68.68 डॉलर के स्तर पर चढ़ने के बाद 68.58 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। लंदन ब्रेन्ट भी 71 सेंट गिरकर 67.26 डॉलर प्रति बैरल रहा।

विश्लेषकों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से दामों में जोरदार बढ़ोतरी हुई है, जिससे कारोबारियों को मुनाफा हो रहा है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसंबर में कच्चे तेल के दाम अप्रत्याशित रूप से गिरकर 33 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुँच गए थे। इक्विटी तथा कमोडिटी बाजार में तेजी से मई में कच्चे तेल के दाम में 30 प्रतिशत इजाफा हुआ था।

बाजार जानकारों का कहना है कि चीन में पिछले कुछ माह से कमोडिटी के आयात में बढ़ोतरी हो रही है, जबकि अमेरिका व अन्य महत्वपूर्ण बाजारों में तेल की माँग इस वर्ष के शुरुआती स्तर से भी कम है। अमेरिका और चीन कच्चे तेल के विश्व के सबसे बड़े खपत वाले देश हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें