छोटी कारों के लिए कंपनियाँ एकजुट

बुधवार, 7 अप्रैल 2010 (20:10 IST)
जर्मनी की वाहन कंपनी डैमलर, फ्रांस की रेनो एवं जापान की निसान ने छोटी कारों एवं हल्के वाणिज्यिक वाहनों के विकास के लिए गठबंधन करने की आज घोषणा की।

समझौते के मुताबिक, रेनाल्ट और निसान गठबंधन डैमलर में 3.1 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगा, जबकि डैमलर रेनो में 3.1 प्रतिशत और निसान में 3.1 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी।

डैमलर के चेयरमैन दिएतर जेत्शे ने एक बयान में कहा, ‘डैमलर और रेनो-निसान के बीच गठबंधन एक मजबूत आधार तैयार करने के लिए किया गया है। हमारे कौशल एक-दूसरे के लिए बेहतर अनुपूरक साबित होंगे।’

उन्होंने कहा कि गठबंधन का जोर छोटी कार खंड में प्रतिस्पर्धी क्षमता मजबूत करने और कार्बन उत्सर्जन में कटौती पर होगा।

इस गठबंधन के बारे में रेनो-निसान के चेयरमैन एवं सीईओ कालरेस घोन ने कहा, ‘इस समझौते से रणनीतिक गठबंधन का विस्तार होगा।’ समझौते के तहत यह गठबंधन डैमलर और रेनो की छोटी कारों, ‘स्मार्ट फोर्तो’ और ‘रेनो ट्विंगो’ के लिए एक साझा मंच तैयार करेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें