Road Accident in Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4 अलग-अलग दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मैहर और राजगढ़ जिलों में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन-तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि मंडला जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सिवनी जिले में एक कार और ट्रक की टक्कर में दो अन्य लोगों की मौत हो गई।
अमदरा के थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि मैहर जिले में शनिवार सुबह करीब चार बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बोरी गांव के पास एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार राजगढ़ में खानपुरा गांव के पास शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें 30 वर्षीय महिला, उसके पांच वर्षीय बेटे और सात वर्षीय बेटी की मौत हो गई एवं दो अन्य घायल हो गए।