जीओ पोस्ट भारत में निवेश करेगा

गुरुवार, 2 जुलाई 2009 (11:03 IST)
फ्रांस की ला पोस्ट कंपनी की सहयोगी इकाई जीओ पोस्ट ने भारतीय पार्सल कंपनी कॉन्टिनेंटल एयर एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर एक्सप्रेस पार्सल सेवा शुरू करने के लिए एक संयुक्त उपक्रम बनाने के साथ देश में 28 लाख यूरो का निवेश करने की घोषणा की है।

नई कंपनी का नाम डीपीडी कॉन्टिनेंटल प्राइवेट लिमिटेड होगा और उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौतम नाथ बनाए गए हैं। इसमें जीओ पोस्ट की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत और कॉन्टिनेंटल एयर एक्सप्रेस के प्रवर्तक वोहरा परिवार की शेष 40 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

जीओ पोस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वोल्फ्गां लेहमाचेर ने बताया कि उनकी कंपनी फ्रांस में अव्वल पार्सल कंपनी है और जर्मनी में वह इस मामले में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनी के साथ संयुक्त उपक्रम करने से उनके विशाल नेटवर्क का लाभ भारत को मिलेगा।

नाथ ने बताया कि इस वर्ष के अंत तक देश के चारों महानगरों में कंपनी का कार्यालय शुरू हो जाएगा तथा पूरे देश में धीरे-धीरे इसकी शाखाएँ खोली जाएँगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें