टाटा और निपॉन लगाएँगे इस्पात संयंत्र

मंगलवार, 5 अक्टूबर 2010 (16:25 IST)
टाटा स्टील जापान की कंपनी निपॉन स्टील कार्पोरेशन के साथ मिलकर देश में 15000 करोड़ रुपए का इस्पात संयंत्र लगाने पर विचार कर रही है।

इस बारे में संपर्क किए जाने पर टाटा स्टील के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों कंपनियों के बीच जो बातचीत चल रही है, उसमें भविष्य में सहयोग पर विचार हो रहा है, पर अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है।

निपॉन स्टील से इस बारे में संपर्क नहीं हो पाया। इस बीच, सूत्रों ने कहा कि दोनों कंपनियाँ एक एकीकृत इस्पात संयंत्र लगाने पर विचार कर रही हैं। इस संयंत्र की शुरुआती उत्पादन क्षमता 30 लाख टन सालाना की होगी। इस पर कम से कम 15000 करोड़ रुपए के निवेश की जरूरत होगी।

दोनों कंपनियों के बीच पहले ही झारखंड के जमशेदपुर में ऑटो ग्रेड इस्पात के संयुक्त उत्पादन पर सहमति हो चुकी है। यहाँ कंपनी का 68 लाख टन क्षमता का संयंत्र पहले से ही है। संयुक्त उपक्रम कंपनी में टाटा स्टील की 51 फीसदी की हिस्सेदारी होगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें