यूबीएस को 1.8 अरब डॉलर का घाटा

बुधवार, 6 मई 2009 (08:15 IST)
स्विस बैंकिंग कंपनी यूबीएस ने चालू वर्ष की पहली तिमाही में दो अरब स्विस फ्रैंक (करीब 1.77 अरब डॉलर) का घाटा दर्ज किया है। यूबीएस ने आगाह किया है कि आर्थिक संकट से आगामी महीनों में कर्ज से जुड़े प्रावधान बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं।

कंपनी ने 31 मार्च 2009 को समाप्त हुई तिमाही में करीब दो अरब स्विस फ्रैंक का घाटा दर्ज किया, जबकि इससे पूर्व वर्ष की इसी अवधि में उसे 11.62 अरब स्विस फ्रैंक का घाटा हुआ था।

कंपनी ने कहा समीक्षाधीन अवधि में कारोबार में जोखिम की स्थिति से बाहर होने या बाहर होने की प्रक्रिया में होने की वजह से कंपनी को घाटा हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें