वोडाफोन ने स्मार्टफोन लांच किया

बुधवार, 7 जनवरी 2009 (08:53 IST)
वोडाफोन और रिसर्च इन मोशन (रिम) ने मंगलवार को भारत में ब्लैकबेरी पर्ल फ्लिप स्मार्टफोन लांच किया, जिसकी कीमत 21,999 रुपए होगी।

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि ब्लैकबेरी पर्ल फ्लिप 8220 स्मार्टफोन में आसानी से टाइप और डायल करने की सुविधा होगी।

स्मार्टफोन की बाह्य डिस्प्ले में कैलेंडर, रिमाईंडर, ई-मेल, टेक्स्ट मैसेज और फोन कॉल के प्रीव्यू की सुविधा होगी।

इस फोन में डिजिटल जूम फ्लैश और वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ दो मेगापिक्सेल का कैमरा होगा, जिसकी मेमोरी बढ़ाकर 16 जीबी की जा सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें