सांसदों के संपत्ति ब्योरे की जाँच शुरू

सोमवार, 31 मई 2010 (10:49 IST)
आयकर विभाग ने पिछले साल लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और सांसदों द्वारा चुनाव आयोग को उपलब्ध कराए गए परिसंपत्ति और व्यय संबंधी विस्तृत ब्योरे को खंगालना शुरू कर दिया है।

योजना आयोग ने हाल ही में विभाग को उम्मीदवारों द्वारा उपलब्ध कराए गए वित्तीय ब्योरे पर उचित कार्रवाई करने को कहा है। सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त हलफनामे को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद आयोग ने आयकर विभाग को इस बारे में सूचित किया है।

उम्मीदवारों ने अपनी संपत्तियों और देयताओं के बारे में विस्तृत सूचना चुनाव आयोग को सौंपी थी। आयोग ने अब आयकर विभाग से इन हलफनामों की जाँच करने को कहा है। आयकर सूत्रों ने बताया कि विभाग उम्मीदवारों, सांसदों और मंत्रियों के आयकर रिटर्न से हलफनामे का मिलान करेगा।

देश भर के आयकर आकलन अधिकारी दस्तावेजों की जाँच, संपत्ति और देयताओं का आकलन करेंगे और उसके मुताबिक कर माँग करेंगे।

सूत्रों के अनुसार 2007-08 और 2008-09 के आयकर रिटर्न का मिलान उम्मीदवारों, सांसदों और मंत्रियों द्वारा संपत्ति के बारे में दी गई जानकारी से किया जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें