निवेशकों को अरबों का चूना लगा

सोमवार, 6 जुलाई 2009 (20:41 IST)
आम बजट के दिन शेयर बाजारों के धराशायी होने से निवेशकों को 2.54 लाख करोड़ रुपए से अधिक का चूना लग गया।

सभी सूचीबद्ध कंपनियों के कुल बाजार पूँजीकरण के आधार पर निवेशकों की कुल संपत्ति सोमवार को 254153 करोड़ रुपए घटकर 4623304.34 करोड़ रुपए रह गई।

शुक्रवार को कारोबार समाप्त होने के समय सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूँजीकरण 4877457.38 करोड़ रुपए था। विश्लेषकों का मानना है कि बजट बाजार की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा। बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 869 अंक से अधिक लुढ़क गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें