11000 करोड़ का होगा डिजाइनर परिधान उद्योग

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012 (20:23 IST)
देश में तेजी से बढ़ रहे डिजाइनर परिधान उद्योग के 2020 तक 11,000 करोड़ रुपए के पार कर जाने की उम्मीद है। परिधान उद्योग सालाना करीब 40 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।

उद्योग संगठन एसोचैम ने गुरुवार को इस उद्योग के बारे में एक अध्ययन रिपोर्ट जारी की। भारतीय डिजाइनर परिधान उद्योग के रुझान शीषर्क इस रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा घरेलू डिजाइनर परिधान उद्योग करीब 720 करोड़ रुपए का है।

एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने कहा आय और खरीदारी क्षमता में बढ़ोतरी, मॉल संस्कृति के प्रचलन, स्टाइल में बदलाव, शहरी लोगों में अपनी पोशाक और फैशन को लेकर बढ़ती संवेदनशीलता से भारत में डिजाइनर परिधान उद्योग को गति मिल रही है। रावत ने कहा कि ब्रांडेड उत्पादों के खरीदारों की संख्या में बढ़ोतरी से बाजार में और तेजी आने की उम्मीद है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें