पाक से मेजबानी वापसी हड़बड़ी में नहीं

शनिवार, 25 अप्रैल 2009 (20:54 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने खुद पर लग रहे आरोपों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि उसने पाकिस्तान से वर्ष 2011 में होने वाले विश्वकप मैचों की मेजबानी वापस लेने का फैसला हड़बड़ी में नहीं लिया था।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने पाकिस्तान के खेल मंत्री आफताब शाह जीलानी के साथ बैठक के बाद यहाँ कहा हम जानते हैं कि यह फैसला पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों प्रशासकों और प्रशंसकों के लिए कितना निराशाजनक है।

जीलानी ने लोर्गट से बातचीत के दौरान पाकिस्तान की विश्वकप 2011 के मैचों की मेजबानी रद्द करने के आईसीसी के फैसले पर नाखुशी जाहिर की। लोर्गट ने बयान में कहा टूर्नामेंट को सुरक्षित तथा सफलतापूर्ण ढंग से आयोजित कराना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है और पाकिस्तान में हो रही घटनाओं ने हमारे लिए मुश्किल खड़ी कर दी थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें