आईपीएल कमिश्नर मोदी ने कहा 'ऑल इज वैल'

शुक्रवार, 16 अप्रैल 2010 (18:58 IST)
WD
आयकर विभाग ने इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी के मालिकाना हक के मामले में आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी से पूछताछ की जबकि मोदी ने दावा किया है कि सब कुछ ठीक है और आयकर अधिकारी 'संतुष्ट' होकर लौटे हैं। मोदी के अनुसार 'ऑल इज वैल' है।

आयकर टीम गुरुवार की शाम बीसीसीआई स्थित आईपीएल के ऑफिस और मोदी के कार्यालय पहुँची और सुबह तक रिकॉर्ड की तफ्तीश की। कोच्चि टीम के मालिकों के नाम उजागर करने पर मोदी और विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर में इन दिनों ठनी हुई है।

आयकर अधिकारियों से जाँच के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया लेकिन मोदी ने बताया कि उन्हें सारी जानकारी तफ्सील से दे दी गई है और वे संतुष्ट होकर लौटे हैं। उन्होंने कहा क‍ि उन्हें नीलामी प्रक्रिया के बारे में पता नहीं था। इस बारे में उन्होंने मुझसे जानकारी हासिल की।

इसके अलावा उन्होंने बोली लगाने वालों के नाम और कोच्चि तथा पुणे टीम के अंतिम दस्तावेज माँगे। हमने सारी सूचनाएँ दे दी हैं। यह पूछने पर कि क्या उनसे सात-आठ घंटे पूछताछ की गई? मोदी ने कहा कि उन्होंने मुझसे सिर्फ 15-20 मिनट पूछताछ की। उन्हें दोनों टीमों से संबंधित दस्तावेज चाहिए थे, जिन्हें दो तीन स्थानों से एकत्र करने में समय लगा।

मोदी ने कहा कि उन्होंने फोटोकापी ले ली और समूची नीलामी प्रक्रिया पर संतोष जताया। हम किसी भी एजेंसी द्वारा किसी भी तरह की पूछताछ के लिए तैयार हैं क्योंकि हमने कोई गलत काम नहीं किया है और आईपीएल पूरी तरह से पारदर्शी है।

आयकर अधिकारी वानखेड़े स्टेडियम स्थित आईपीएल मुख्यालय और वर्ली में निलरेन हाउस में मोदी के दफ्तर में पहुँचे थे। उन्होंने कल शाम सात बजकर 15 मिनट से लेकर शुक्रवार तड़के तीन बजे पर मोदी से पूछताछ की।

मोदी ने बाद में पत्रकारों को बताया कि अधिकारियों को सारे दस्तावेज दे दिए गए। उन्होंने इसकी पुष्टि की और समूची नीलामी प्रक्रिया की जानकारी ली।

मोदी ने कोच्चि फ्रेंचाइजी के मालिकों के नाम का खुलासा करके विवाद को जन्म दिया था। इसके मालिको में रेंदेवू स्पोर्ट्स की सुनंदा पुष्कर भी है जो थरूर की करीबी दोस्त हैं। मोदी ने कहा था कि मंत्री ने नामों का खुलासा नहीं करने के लिए उन पर दबाव डाला था।

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और कृषि मंत्री शरद पवार ने मोदी का बचाव करते हुए कहा है कि आईपीएल और उसके कमिश्नर को फ्रेंचाइजी के मालिकों के बारे में जानने का पूरा हक है।

मोदी ने कहा कि आयकर अधिकारियों ने उनके, बोली लगाने वालों और समूची प्रक्रिया के बारे में कुछ प्रिंटेड प्रश्न पूछे। मोदी ने कहा कि उन्होंने मुझसे तीन साल पहले बोली लगाने वाली आठ टीमों के बारे में भी पूछा। मैंने बताया कि यह सूचना सार्वजनिक है तो उन्होंने कोई और जानकारी नहीं माँगी।

आयकर सूत्रों के मुताबिक यह जाँच भी की जा रही है कि कहीं कर चोरी करने वालों का स्वर्ग माने जाने वाले मॉरीशस जैसे मुल्कों से पैसा तो आईपीएल में नहीं लगा है।

दी ने इन मीडिया रिपोर्टो का भी खंडन किया कि उनका लैपटॉप कब्जे में लिया गया और उनके दफ्तर से अकूत नकद मिला है। उन्होंने कहा कि मीडिया में आ रही 99 फीसदी खबरें झूठी हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें