केन्द्रीय गृहमंत्री इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर अंतिम निर्णय शुक्रवार को करेंगे। इस मामले में सभी राज्यों ने अपनी-अपनी राय गृह मंत्रालय को भेज दी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार तमिलनाडु के अलावा अन्य सभी राज्य इस ट्वेंटी-20 लीग के मैचों की मेजबानी के लिए तैयार हो गए हैं। इस दौरान उन्हें राज्य पुलिस के साथ कम से कम 5 से 6 पैरा मिलिट्री फोर्स की कंपनियों (500-600 सुरक्षाकर्मी) को तैनात करने की जरूरत होगी।
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि राज्यों ने अपना मत रखा है कि केन्द्रीय सुरक्षा बलों की मदद से सभी मैच आसानी से संपन्न हो सकेंगे। कोई भी निर्णय लेने से पहले गृह मंत्रालय रिपोर्ट देखेगा और इस पर राज्यों से एक बार फिर पूछेगा।