इंग्लैंड ने खुद गँवाया जीत का मौका-मीडिया

बुधवार, 24 दिसंबर 2008 (20:35 IST)
ब्रिटिश मीडिया ने बुधवार को कहा कि इंग्लैंड की टीम ने उपमहाद्वीप में क्रिकेट श्रृंखला जीतने का दुर्लभ मौका खुद ही गँवा दिया।

'द गार्डियन' ने कहा दो टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला से यही सबक मिला कि उपमहाद्वीप में जीत के मौके बार-बार नहीं मिलते और जब मिलते हैं तो उन्हें यूँ गँवाना नहीं चाहिए। अखबार ने कहा कि वनडे श्रृंखला में 0-5 से हार इसलिए भी नसीब हुई क्योंकि इंग्लैंड के पास युवराजसिंह या वीरेंद्र सहवाग जैसा बल्लेबाज नहीं था।

अखबार ने कहा अगले साल सिर्फ एशेज श्रृंखला ही नहीं है बल्कि इंग्लैंड को ट्वेंटी-20 विश्व कप की मेजबानी भी करनी है। वनडे श्रृंखला में मिली हार से साबित हो गया कि उसे युवराजसिंह जैसे दमदार या वीरेंद्र सहवाग जैसे आक्रामक बल्लेबाज की कमी किस कदर खल रही है।

अखबार ने तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सिरीज में हार का असर विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज श्रृंखला के स्तर पर भी पड़ेगा क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पतन की राह पर जाती नजर आ रही है।

समाचार पत्र ने लिखा है एशेज श्रृंखला होने में अब सिर्फ सात महीने बाकी हैं और इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया भयपूर्ण ढंग से उसकी तरफ देख रहे हैं।

अखबार ने कहा इंग्लैंड की मौजूदा टीम में वर्ष 2005 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर एशेज जीतने वाली टीम की झलक तक नजर नहीं आ रही है। अगली गर्मियों में वही टीम सिरीज जीतेगी जो भारत और दक्षिण अफ्रीका द्वारा उजागर की गई अपनी कमजोरियों को बेहतर ढंग से छुपा सकेगी।

उधर बीबीसी का मानना है इंग्लैंड को इस नई दुनिया के केन्द्र में रहना पड़ेगा। उसे अपने युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को इनाम और चुनौतियाँ देनी चाहिए। अगर वे इस काम में विफल रहते हैं तो यह निश्चित हो जाएगा कि विश्व क्रिकेट पर भारत का दबदबा काफी लम्बे समय तक बरकरार रहेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें