इंतजार बढ़ा भज्जी और साइमो के मिलन का

रविवार, 10 अप्रैल 2011 (21:00 IST)
मीडिया से लेकर दर्शकों के बीच यह कौतुहल का विषय था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक-दूसरे के ‘दुश्मन’ रहे हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स जब एक टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैदान पर उतरेंगे तो दोनों का एक-दूसरे के प्रति व्यवहार कैसे रहता है।

लेकिन इन दोनों का मैदान पर प्यार देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार बढ़ गया क्योंकि साइमंड्स चोटिल होने के कारण मुंबई इंडियन्स की तरफ से दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ रविवार को यहाँ आईपीएल मैच में नहीं उतर पाए। वैसे इन दोनों ने कल फिरोजशाह कोटला की नेट्स पर साथ में अभ्यास किया था और एक-दूसरे से टीम साथी की तरह व्यवहार किया था।

हरभजन और साइमंड्स के बीच आपसी तनातनी की कहानी बड़ी पुरानी है लेकिन 2008 में सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने भारतीय ऑफ स्पिनर पर नस्ली टिप्पणी करने का आरोप लगा गया था जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को फूटी आँख नहीं देखते थे।

मुंबई इंडियन्स ने हरभजन को रिटेन किया था जबकि साइमंड्स को उसने इस साल जनवरी में हुई नीलामी में खरीदा था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें