इस्तीफा देना चाहते हैं पाकिस्तानी मैनेजर

शुक्रवार, 27 अगस्त 2010 (19:37 IST)
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मैनेजर यावर सईद इंग्लैंड के मौजूदा दौरे के खत्म होने के बाद अपने पद से इस्तीफा देना चाहते हैं।

लंबे समय से इस पद पर काबिज यावर ने एक साक्षात्कार में कहा मुझे लगता है कि 26 साल बाद इस क्षेत्र में काम करने और कई टीमों का मैनेजर रहने के बाद मुझे कुछ अलग करने की जरूरत है। मैं इंग्लैंड दौरे पर मैनेजर के पद से हटना चाहता हूँ।

उन्होंने कहा कि जब यह दौरा समाप्त होगा तो मैं बोर्ड के अध्यक्ष को अपनी यह इच्छा बता दूँगा क्योंकि मैं कुछ अलग करना चाहता हूँ और अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करना चाहता हूँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें