उत्तरप्रदेश को मिलेगी कड़ी टक्कर

सितारा खिलाड़ियों से सजे उत्तरप्रदेश और संकल्पशील गुजरात के बीच शुक्रवार से यहाँ शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच में जोरदार मुकाबला होने की संभावना है।

यहाँ के मोतीबाग पैलेस मैदान की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों की मददगार रहती है। दोनों ही टीमों के पास बल्लेबाजी के कई सूरमा मौजूद हैं और वे बड़ा स्कोर खड़ा करने में सक्षम हैं।

उत्तरप्रदेश को अपने कप्तान मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना और तन्मय श्रीवास्तव से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी तो गुजरात भी अपने कप्तान पार्थिव पटेल, नीरज पटेल और प्रियंक पांचाल से ऐसी ही आस लगाए बैठा होगा।

मगर ऐसे हालात में नतीजे की कुंजी तो गेंदबाजों के हाथ में ही रहेगी। जिस टीम के भी गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में सफल रहेंगे, उसी टीम को आगे बढने का मौका मिलेगा।

उत्तरप्रदेश का गेंदबाजी आक्रमण सुदीप त्यागी, प्रवीण कुमार और पीयूष चावला पर निर्भर करेगा तो गुजरात को अपने स्पिनर मोहनीश परमार से एक और मैच विजयी प्रदर्शन की उम्मीद होगी। परमार ने गत सप्ताह उड़ीसा के खिलाफ 104 रनों पर 12 विकेट झटके थे।

गुजरात के कप्तान पार्थिव ने कहा कि हमें इस मैच में भी वही जज्बा बरकरार रखना है जिसके बूते हम यहां तक पहुँचे हैं। अगर हम पिछले मैचों जैसा प्रदर्शन कर पाये तो नतीजा कुछ भी हो सकता है। हमारे सभी खिलाड़ी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस बीच शुक्रवार से ही अलग-अलग जगहों पर खेले जाने वाले अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में तमिलनाडु की भिडंत बंगाल से, कर्नाटक की भिडंत सौराष्ट्र से और मुंबई की भिडंत हिमाचल प्रदेश से होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें