कम हो रहा है क्रिकेट का आकर्षण : बर्ड

बुधवार, 7 सितम्बर 2011 (19:26 IST)
अपने जमाने के दिग्गज अंपायर डिकी बर्ड ने क्रिकेट में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि निर्णय लेने का अधिकार मैदानी अंपायरों के पास ही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि उनसे यह अधिकार छीन लिया जाता है तो क्रिकेट का आकर्षण कम हो जाएगा।

बर्ड ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘अंपायर गलतियां करते हैं लेकिन यह खेल का हिस्सा है। अब क्या हो रहा है कि मशीन आजकल अंपायरों को स्टंप कर देती है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।’

उन्होंने कहा, ‘प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर लोगों के अलग-अलग विचार हैं लकिन मैं पुराने विचारों में ही विश्वास रखता हूं। अंपायर की एक गलती और उसके प्रदर्शन पर कड़ी नजर रखी जाती है और उसे काफी आलोचना सहनी पड़ती है जिससे उस पर दबाब बनता है।’

बर्ड ने कहा, ‘मैं नहीं चाहूंगा कि मैदानी अंपायर से सभी अधिकार छीन लिए जाएं। ऐसा करने से खेल अपना आकर्षण खो देगा।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें