भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे से पहले अगले महीने मैसूर और बंगलोर में लगने वाले प्रशिक्षण शिविरों के लिए चुने गए 29 खिलाड़ियों में उत्तरप्रदेश के बल्लेबाज मोहम्मद कैफ, ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह और मध्यम तेज गेंदबाज इरफान पठान को शामिल किया है।
बीसीसीआई की शनिवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इन प्रशिक्षण शिविरों के लिए 14 गेंदबाजों और 15 बल्लेबाजों का चयन किया गया है। गेंदबाजों को चार से आठ जून के बीच मैसूर में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जबकि बल्लेबाज नौ से 12 जून के बीच बंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षित किए जाएँगे।
इन शिविरों के बाद 12 जून को आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और उसके बाद चयनित खिलाड़ियों के लिए 13 से 16 जून के बीच अनुकूलन शिविर लगाया जाएगा।
लेग स्पिनर पीयूष चावला और मध्यम तेज गेंदबाज वीयो महेश को गेंदबाजी शिविर के लिए नहीं चुना गया है इसलिए ये दोनों ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण के लिए दो जून को रवाना हो रहे हैं।