क्रिकेटर के लिए खतरनाक है फिक्सिंग-राइस

बुधवार, 8 सितम्बर 2010 (21:02 IST)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान क्लाइव राइस ने मैच फिक्सिंग मामले को क्रिकेट के लिए खतरनाक बताते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए कड़े कदम उठाने चाहिए।

राइस ने बुधवार को कहा कि इन दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैच फिक्सिंग बहुत फैल रही है। राइस के हवाले से ‘कूरियर मेल’ ने कहा कि ये सट्टेबाजी माफिया कभी नहीं रुकते और उन्हें चिंता नहीं होती, फिर चाहे उनके रास्ते में कोई भी आए।

उन्होंने कहा कि अतीत में इसकी वजह से कई लोग मारे गए हैं और ये घटनाएँ फिर से दोहराई जा सकती हैं जब तक कि आईसीसी इस बारे में कुछ नहीं करती। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें