टेस्ट चैंपियनशिप पर एसीए ने उठाए सवाल

गुरुवार, 16 सितम्बर 2010 (21:22 IST)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ (एसीए) ने टेस्ट चैंपियन की खोज के लिए चार वर्षीय लीग शुरू करने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की योजना पर अभी से सवाल उठाना शुरू कर दिया है।

एसीए के प्रमुख और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पॉल मार्श ने कहा कि इस लीग के शुरू होने का नतीजा अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के रूप में निकलेगा। इससे खिलाड़ियों पर भार बढे़गा, जो कि पहले से ही मैचों की अधिकता से परेशान हैं।

मार्श ने कहा कि वैसे हम आईसीसी के इस प्रस्ताव का अध्ययन कर रहे हैं लेकिन पहली नजर में यही लगता है कि यह एक बुरा विचार है। इससे खिलाड़ियों पर बोझ बढे़गा जबकि पहले ही काफी क्रिकेट हो रही है।

आईसीसी ने कहा है कि वह चार वर्षों तक चलने वाली एक लीग शुरू करने की संभावना पर विचार कर रही है। इस लीग के तहत सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी और उनमें शीर्ष चार स्थानों पर रहने वाली टीमों के बीच चैंपियन बनने के लिए जंग होगी। इससे पहली बार आधिकारिक तौर पर टेस्ट चैंपियन चुना जा सकेगा।

एसीए ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मैचों को अधिक अहमियत देने का आईसीसी का फैसला स्वागत योग्य है लेकिन इस लीग की अवधारणा से वह खुश नहीं है। मार्श ने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि अधिक संख्या में मैच खेले जाएँ। वैसे ही काफी क्रिकेट खेली जा रही है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें