तीसरे टेस्ट से पाक को सुधारनी होगी फील्डिंग

बुधवार, 11 अगस्त 2010 (14:16 IST)
इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्टों की श्रृंखला में 2-0 से पिछड़ चुके पाकिस्तान के कप्तान सलमान बट्ट ने कहा है कि उनकी टीम को तीसरे टेस्ट से पहले फील्डिंग में सुधार करना होगा।

पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के 14 कैच टपकाए थे और इस मैच में उसे नौ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। बट्ट का कहना है कि अगर टीम शेष दोनों टेस्ट जीतकर श्रृंखला ड्रॉ कराना चाहती है तो उसे मौके गँवाने की आदत छोड़नी होगी।

बट्ट ने कहा कि मैच जीतने के लिए सभी 20 विकेट निकालना जरूरी था लेकिन 14 कैच छोड़कर फील्डरों ने यह लक्ष्य असंभव सा कर दिया। टेस्ट में ऐसी स्थितियों में काफी मुश्किल आती है।

पहले टेस्ट में कई कैच छोड़ने के कारण नियमित विकेटकीपर कामरान अकमल को दूसरे टेस्ट में टीम में नहीं रखा गया था लेकिन उनकी जगह आये जुल्कारनैन हैदर ने भी तीन कैच टपका दिए। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 80 रन की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के केविन पीटरसन को तीन बार जीवनदान मिला था।

पाकिस्तान के साथ पूर्व बल्लेबाज और देश के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में शुमार एजाज अहमद बतौर सहायक कोच मौजूद हैं लेकिन टीम ने नियमित फील्डिंग कोच के रूप में किसी को नियुक्त नहीं किया है। बट्ट ने कहा कि एजाज बढ़िया काम कर रहे हैं लेकिन सभी खिलाड़ियों को अपने स्तर से सुधार करना होगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें