नहीं खेल सकेंगे ब्रैड हौज

शनिवार, 15 दिसंबर 2007 (20:07 IST)
मध्यक्रम के बल्लेबाज ब्रैड हौज भ्रमणकारी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 20 दिसंबर से होने वाले विक्टोरिया के अभ्यास मैच में नहीं खेल सकेंगे।

हौज की पीठ में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में हुए ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले वार्मअप के दौरान चोट लग गई थी।

उन्होंने कहा कि मेरी पीठ की तकलीफ कुछ कम हुई है लेकिन चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई और मुझे कोई जोखिम नहीं लेने की सलाह दी गई है। हौज ने टेस्ट मैचों में 58.42 के औसत से रन बनाए हैं।

उन्होंने अपना पिछला टेस्ट 11 महीने पहले खेला था और उन्हें इस बार ऑस्ट्रेलिया टीम में मौका मिलने की उम्मीद थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें