पाक टीम को मनोवैज्ञानिक लाभ:कोच

सोमवार, 25 मई 2009 (16:53 IST)
पाकिस्तानी टीम के कोच इंतिखाब आलम को पूरा भरोसा है कि खेल मनोचिकित्सक के साथ हुए सत्र से टीम के खिलाड़ियों को इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप में दबाव से निपटने में मदद मिलेगी।

खेल मनोचिकित्सक मकबूल बारी ने पिछले हफ्ते लाहौर में अभ्यास मैचों के दौरान चयनित खिलाड़ियों से सत्र के दौरान व्यक्तिगत तौर पर बातचीत की और ग्रुप थेरेपी का भी आयोजन किया।

इंतिखाब ने कहा लेकिन खिलाड़ियों के साथ उसके सत्र काफी लाभदायी रहे। इनका मकसद खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए मानसिक रूप से केंद्रित करना है, जिससे कि वे बड़े टूर्नामेंट में दबाव से निपट सकें।

वेबदुनिया पर पढ़ें