पोंटिंग के जख्मों पर नमक छिड़का

मंगलवार, 23 दिसंबर 2008 (19:01 IST)
इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन ने रिकी पोंटिंग के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की करारी हार से उन्हें काफी खुशी हुई।

अगले साल की एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड का सामना विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। पीटरसन ने कहा कि परिणाम का पता चलते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

उन्होंने 'द सन' से कहा जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मैंने स्कोरबोर्ड पर देखा कि दक्षिण अफ्रीका जीत गया तो मैं खुशी से उछल गया।

पीटरसन ने कहा एशेज श्रृंखला रोमांचक होगी। दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया में अभी दो टेस्ट और खेलने हैं और फिर तीन दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने है। उम्मीद है कि ये काफी मजेदार मैच होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें