ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर का मानना है कि एशेज श्रृंखला के दौरान पत्नियों और प्रेमिकाओं की मौजूदगी खिलाड़ियों का ध्यान भटका सकती है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लंबे दौरे को देखते हुए इंग्लैंड में जुलाई में होने वाले पहले दो टेस्ट के लिए खिलाड़ियों की पत्नियों और प्रेमिकाओं को न्योता दिया है।
स्लेटर का हालाँकि मानना है कि खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए एक दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताना चाहिए न कि पत्नियों और प्रेमिकाओं के साथ।
उन्होंने कहा दौरे की शुरुआत में खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा समय साथ बिताना चाहिए। साथ में डिनर और बियर लें। इससे आपसी तालमेल बढ़ेगा। स्लेटर ने 'हेराल्ड सन' से कहा मुझे नहीं लगता कि दौरे के समय आपको पत्नियों या प्रेमिकाओं की जरूरत है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान एलन बॉर्डर का हवाला दिया, जिन्होंने श्रृंखला जीतने तक टीम होटल में खिलाड़ियों के जीवन साथियों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी।