इंग्लैंड को दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में हराने के साथ ही भारत आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुँच गया है।
भारत ने चेन्नई में पहला टेस्ट छह विकेट से जीता जबकि दूसरा और आखिरी टेस्ट आज मोहाली में ड्रॉ रहा। भारत को इससे दो रेटिंग अंक मिले जिससे वह दक्षिण अफ्रीका से आगे निकल गया।
दक्षिण अफ्रीका यदि ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की मौजूदा श्रृंखला में 1-0 या 2-0 से हराता है या 1-1 से ड्रॉ खेलता है तो वह फिर दूसरे स्थान पर पहुँच जाएगा। श्रृंखला 3-0 से जीतने पर वह विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को चोटी के सिंहासन से हटा भी सकता है।
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया आखिरी दोनों टेस्ट जीत लेता है तो उसका दक्षिण अफ्रीका से अंतर 15 अंक का हो जायेगा जिससे दूसरे स्थान पर फिर आने की दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा।
आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप रैंकिंग 1. ऑस्ट्रेलिया 130 अंक 2. भारत 118 अंक 3. दक्षिण अफ्रीका 117 अंक 4. श्रीलंका 108 अंक 5. इंग्लैंड 103 अंक 6. पाकिस्तान 100 अंक 7. वेस्टइंडीज 81 अंक 8. न्यूजीलैंड 81 अंक 9. बांग्लादेश 0 अंक