रैंकिंग में पीछे खिसके हरभजन और जहीर

भारतीय स्पिनर हरभजनसिंह और तेज गेंदबाज जहीर खान आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के गेंदबाजी वर्ग में एक-एक स्थान नीचे खिसक गए।

घुटने के पीछे की चोट के कारण श्रीलंका में एकदिवसीय श्रृंखला न खेल पाने वाले हरभजन अब नौवें जबकि जहीर 13वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

भारतीय बल्लेबाजों में गौतम गंभीर अब भी देश के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं। वह ताजा सूची में दसवें स्थान पर हैं। गंभीर के सलामी जोड़ीदार वीरेंद्र सहवाग 12वें जबकि सचिन तेंडुलकर और वीवीएस लक्ष्मण संयुक्त रूप से 16वें स्थान पर हैं।

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद छह स्थान की छलांग लगाकर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। यह कर्टनी वाल्स के 2001 में संन्यास के बाद वेस्टइंडीज के किसी भी गेंदबाज की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं। गेंदबाजी सूची में श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन चोटी पर हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें