लक्ष्य का पीछा आसान नहीं था:धोनी

गुरुवार, 12 मार्च 2009 (11:53 IST)
भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने कहा कि वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने मैदान पर अपनी पारी से भारत की जीत को आसान बना दिया लेकिन यहाँ न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में बारिश के कारण बार-बार संशोधित होते लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था।

सहवाग (125) और गंभीर (63) ने 201 रन की नाबाद साझेदारी करके भारत को जीत दिलाई लेकिन मैच में पाँच बार बारिश ने खलल डाला, जिसमें से तीन बार रुकावट भारतीय पारी के दौरान आई।

भारत के यहाँ जीत के साथ श्रृंखला पर कब्जा जमाने के बाद धोनी ने कहा कि बारिश की बाधा के कारण यह मुश्किल चुनौती थी। वीरू और गौतम ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे यह आसान लगा लेकिन यह कभी आसान नहीं था।

भारतीय कप्तान ने कहा कि हालात बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थे लेकिन सहवाग और गंभीर ने बेहतरीन शुरुआत देकर मैच भारत के पक्ष में मोड़ दिया। धोनी ने 3-0 की बढ़त के साथ श्रृंखला पर कब्जा जमाने के लिए व्यक्तिगत प्रदर्शन पर निर्भर नहीं करने के लिए टीम की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि हम व्यक्तिगत खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं हैं। उदाहरण के लिए आज हम बिना सचिन तेंडुलकर के खेल रहे थे लेकिन फिर भी हमने अच्छा प्रदर्शन किया। यह हमारा सकारात्मक पक्ष है कि हम व्यक्तिगत खिलाड़ियों पर काफी अधिक निर्भर नहीं कर रहे।

अपने 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार में से 500 डॉलर की राशि स्थानीय हैमिल्टन स्टार वार्स क्रिकेट क्लब को देने वाले सहवाग ने कहा कि जितना उन्होंने सोचा था विकेट बल्लेबाजी के लिए उससे अधिक अनुकूल निकला।

उन्होंने कहा कि मुझे यहाँ की विकेट की जानकारी है लेकिन इस बार ये अधिक सपाट थी। इस बार रन बनाना आसान था।

वेबदुनिया पर पढ़ें