श्रीनाथ और अटापट्टू में हुई तीखी बहस

रविवार, 27 दिसंबर 2009 (15:51 IST)
भारत और श्रीलंका के बीच पाँचवें और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में फिरोजशाह कोटला की पिच ही हालत को लेकर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ और श्रीलंका के पूर्व कप्तान मर्वन अटापट्टू में भी तीखी बहस हुई।

हालात खेलने के अनुकूल नहीं होने पर जब मैच रोक गया तो अटापट्टू का मानना था कि पिच के मिजाज को देखते हुए इसे पहले ही रद्द कर देना चाहिए था, जिससे श्रीनाथ सहमत नहीं थे।

श्रीनाथ ने हालाँकि स्वीकार किया कि यह पिच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए ठीक नहीं थी लेकिन उन्होंने अटापट्टू की इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई कि श्रीलंका के बल्लेबाजों को गेंद लगी।

अटापट्टू ने नियो क्रिकेट स्टूडियो में कहा यह जानते हुए कि यह नई विकेट है और यह देखने के बाद कि पहले कुछ ओवरों के बाद पिच कैसा बर्ताव कर रही है, मैच को पहले ही रद्द कर देना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि श्रीलंका के खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। आपने देखा कि पहले कुछ ओवरों में ही उन्हें गेंद लगी। श्रीनाथ ने कहा कि मैच रद्द करने का फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अच्छी पिच पर भी खिलाड़ियों को चोट लग सकती है। सिर्फ एक खिलाड़ी को गेंद लगी। जब आप खेलने के लिए उतरते हैं और देखते हैं कि पिच अच्छी हालात में नहीं है तो मैच आगे बढ़ने के साथ इसमें सुधार की उम्मीद करते हैं इसलिए इसे पहले रद्द नहीं करना चाहिए था। मैच को श्रीलंका की पारी के 24वें ओवर में रद्द कर दिया गया, तब मेहमान टीम का स्कोर पाँच विकेट पर 83 रन था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें