सचिन तेंडुलकर 'मैन ऑफ द सिरीज'

रविवार, 3 जून 2007 (11:44 IST)
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ समाप्त हुई दो टेस्टों की सिरीज में 'श्रृंखला का सर्र्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' होने का गौरव हासिल कर लिया जबकि बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान दूसरे टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण 'मैन ऑफ द मैच' बने।

भारत ने दूसरा टेस्ट एक पारी और 239 रन से जीतकर दो टेस्टों की श्रृंखला पर 1-0 से कब्जा कर लिया।

सचिन ने श्रृंखला के दोनों टेस्टों में शक जमाते हुए 127.00 के सर्वाधिक औसत से सबसे ज्यादा 254 रन बनाए। दूसरे टेस्ट में उन्होंने नाबाद 122 रन की पारी भी खेली। इसके अलावा उन्होंने श्रृंखला में 19.00 के औसत से तीन विकेट भी लिए। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 35 रन पर दो विकेट भी झटके।

सचिन ने इस प्रदर्शन से अपने उन आलोचको के मुँह बंद कर दिए जो उन्हें संन्यास लेने की सलाह दे रहे थे। पहले टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले जहीर ने दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी की और 'मैन आ'ैफ द मैच बने' जहीर ने दोनों पारियों में बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को झकझोर कर भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त किया।

बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जा रही जिस पिच पर भारत ने 610 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, उसी पिच पर जहीर ने आग उगली। उन्होंने पहली पारी में 34 रन पर पाँच विकेट लेकर बांग्लादेश को फालोऑन के लिए मजबूर किया।

जहीर ने दूसरी पारी में 54 रन पर दो विकेट लिए। उन्होंने मैच में कुल 88 रन देकर सात विकेट लिए और भारत को तीन दिन के अंदर मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत उनका 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार के लिए भारतीय पारी के चार शतकधारियों दिनेश कार्तिक, वसीम जाफर, राहुल द्रविड़ और सचिन पर पलड़ा भारी पड़ गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें