सिरीज जीतने पर होंगी ऑस्ट्रेलिया की नजरें

बुधवार, 7 सितम्बर 2011 (15:46 IST)
पहले टेस्ट मैच में बड़ी जीत से उत्साहित ऑस्ट्रेलिया टीम अपना विजय अभियान जारी रखकर श्रीलंका से तीन मैचों की सिरीज जीतने के इरादे से गुरुवार को दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया ने गाले में पहला टेस्ट मैच 125 रन से जीता था।

माइकल क्लार्क पहली बार इस सिरीज में पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर उतरे हैं और उनकी निगाहें कप्तान के रूप में पहली सिरीज जीतने पर लगी हुई हैं। यह भी संयोग है कि उनके पूर्ववर्ती रिकी पोंटिंग ने भी सात साल पहले श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से क्लीनस्वीप करके अपनी कप्तानी की शुरुआत की थी।

पोंटिंग अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट गए और उनकी जगह शान मार्श का दूसरे टेस्ट मैच में खेलना तय है। मार्श ने कहा, ‘‘यदि मुझे चुना जाता है तो मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं। टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा सपना रहा है।’’ ऑस्ट्रेलिया ने पिछला मैच आसानी से जीता और वे अपने इस अभियान को यहां भी जारी रखने की कोशिश करेंगे लेकिन क्लार्क कुछ भी तय मानकर नहीं चल रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम अब भी काफी काम करना है। हम यहां केवल एक टेस्ट मैच जीतने के लिए नहीं आए हैं। हम तीनों टेस्ट मैच जीतने के लिए आए हैं। हमें हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’

श्रीलंका के लिए सबसे बड़ी चिंता उसकी बल्लेबाजी है। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उसकी टीम 105 रन पर सिमट गई थी जबकि दूसरे मैच में भी केवल महेला जयवर्धने और एंजेलो मैथ्यूज ही चल पाए थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें