सेंट्रल स्टैग्स न्यूजीलैंड टीम में शामिल

शुक्रवार, 27 अगस्त 2010 (18:47 IST)
किशोर खिलाड़ी बेन व्हीलर को दक्षिण अफ्रीका में होने वाली चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 चैंपियनशिप के लिए न्यूजीलैंड के चोटिल ऑलराउंडर जैकब ओरम की जगह पर सेंट्रल स्टैग्स को टीम में शामिल किया गया है।

दक्षिण अफ्रीका में 10 से 26 सितंबर तक होने वाले टूर्नामेंट की टेक्निकल कमेटी ने मीडिया विज्ञप्ति के जरिये व्हीलर के चयन की पुष्टि की।

18 वर्षीय व्हीलर न्यूजीलैंड के उदीयमान खिलाड़ी हैं। वह ओरम की जगह लेंगे, जिन्हें अपने चोटिल घुटने का ऑपरेशन करवाना होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें