रोमांटिक लाइफ का आनंद उठाएं

* नए संबंधों के दौरान अपने बारे में चाही गई जानकारी दें। बड़ी-बड़ी डींगे हांकने की गलती न करें। आज नहीं तो कल इनका खुलासा हो ही जाएगा तब सिवाय शर्मिंदा होने के कुछ हाथ नहीं आएगा।

• अपने पार्टनर से कुछ छुपाएं नहीं। किसी भी संबंध की शुरूआत झूठ से नहीं होनी चाहिए इसीलिए नए रिश्ते की शुरुआत झूठ से न करें।

• रोमांटिक लाइफ जीने के लिए अपने साथी के साथ अधिक से अधिक समय बिताएं। इससे आपको एक-दूसरे को समझने में मदद मिलेगी।

• तालमेल बैठाने के लिए दोनों एक-दूसरे की पसंद-नापंसद तलाशने की कोशिश करें।

• यदि आपके साथी में कोई बुराई आपको नजर आती है तो उसे सुधारने की सकारात्मक कोशिश करें। बार-बार उसका ध्यान इस ओर दिलाकर उसकी उपेक्षा न करें।

• एक-दूसरे के उद्देश्यों को जानने की कोशिश करें और उन्हें लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी करें।

• यदि आपको अपने पार्टनर की कुछ खूबियां अच्छी लगती हैं तो उसकी तारीफ करें और उन्हें अपने जीवन में भी अपनाने की कोशिश करें।

• शुरुआत में शारीरिक संबंध बनाने की न सोचें। पहले मानसिक और भावनात्मक रूप से जुड़ें और अपने साथी को समझें। (फीचर डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें