इंदौर में भयंकर आग, लाखों की संपत्ति खाक

बुधवार, 2 दिसंबर 2009 (13:53 IST)
इंदौर में एक रेस्तराँ और सेकंड हैंड कारों का कारोबार करने वाली कंपनियों में बुधवार तड़के भयंकर आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति खाक हो गई। अग्निकांड में किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग की शुरुआत शहर के एमजी रोड स्थित एक बंद रेस्तराँ से हुई।

आग की लपटों ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। जल्द ही पास की दो कंपनियाँ भी इनकी घेरे में आ गई, जहाँ सेकंड हैंड कारों का कारोबार होता है। इससे वहाँ रखी पंद्रह कारें आग की भेंट चढ़ गई।

सूत्रों ने कहा कि पौ फटने से कोई तीन घंटे पहले लगी आग के बारे में दमकल विभाग को वक्त पर सूचना नहीं मिल सकी।

बहरहाल, एक राहगीर की खबर पर दमकल कर्मी फौरन मौके पर पहुँचे और पाँच घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

पुलिस अग्निकांड की वजह का पता लगा रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें