खजुराहो में पर्यटकों की संख्या में गिरावट

रविवार, 12 अप्रैल 2009 (11:42 IST)
विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो देखने आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में पिछले तीन महीनों में करीब तीस प्रतिशत की कमी आई है, जो पर्यटन उद्योग के लिए चिंता का विषय है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सहायक सर्वेक्षक अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2009 के गत जनवरी, फरवरी, मार्च में यहाँ कुल 21 हजार 376 विदेशी पर्यटक आए, जबकि वर्ष 2008 की इसी अवधि में 30 हजार 630 विदेशी पर्यटक आए थे।

उन्होंने बताया कि यद्यपि यहाँ आने वाले देशी पर्यटकों की संख्या वर्ष 2008 में 57 हजार 497 थी, जो वर्ष 2009 में बढ़कर 63 हजार 945 हो गई है और देशी-विदेशी मिलाकर कुल पर्यटक 2009 में मात्र 85 हजार 321 आए, जबकि वर्ष 2008 में इसी अवधि में 88 हजार 122 पर्यटक आए थे।

विदेशी पर्यटकों की संख्या में यह कमी वर्ष 2007 की तुलना में और भी अधिक है, वर्ष 2007 में इसी अवधि में कुल 33 हजार 808 विदेशी पर्यटक यहाँ आए थे।

गौरतलब है कि पर्यटकों की संख्या में गिरावट का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव छोटे उद्यामियों, रिक्शा वालों पर पड़ता है, बड़े उद्यमी तो अपना घाटा कहीं न कहीं से पूरा कर लेते है, परन्तु छोटा उद्यमी टूट जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें