गर्भवती 'कन्याओं' को दुल्हन बनने से रोका

बुधवार, 1 जुलाई 2009 (10:28 IST)
शहडोल में मंगलवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जाँच के बाद गर्भवती पाए जाने के कारण 14 कन्याओं के विवाह रोक दिए गए। इस योजना के तहत विवाह कार्यक्रम के पूर्व लड़कियों की चिकित्सकीय जाँच में यह तथ्य उजागर हुआ।

जिला अस्पताल में वरिष्ठ स्त्री रोग चिकित्सक डॉ. रीना गौतम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जाँच में उन्होंने बारह से अधिक लड़कियों को गर्भवती पाया।

आधिकारिक सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि विवाह के लिए आईं लड़कियों में से 15 को अयोग्य ठहराया गया। इनमें से 14 गर्भवती तथा एक नाबालिग पाई गई।

गौरतलब है कि राज्य में यह योजना खास कर गरीब तबके में खासी लोकप्रिय हुई है। विवाह के बाद प्रशासन की ओर से पाँच हजार रुपए मूल्य से अधिक की सामग्री कपड़े और उपहार आदि भी दिए जाते हैं।

इसके चलते पूर्व में भी कुछ ऐसे मामले सामने आए थे, जिनमें विवाहित स्त्रियों और पुरुषों ने उपहार के लालच में फिर से शादी के लिए पंजीयन कराया।

वेबदुनिया पर पढ़ें