झाबुआ में पचास हजार बच्चे कुपोषित

शनिवार, 4 जुलाई 2009 (10:12 IST)
झाबुआ और अलीराजपुर जिलों में हजारों बच्चे कुपोषण से मौत की ओर बढ़ रहे हैं। इन्हें न तो पोषण आहार मिल रहा है और न ही प्राथमिक उपचार। इन्हें यदि जल्द ही सुविधाएँ उपलब्ध नहीं कराई गईं तो सैकड़ों बच्चे मौत के मुँह में समा जाएँगे।

मप्र आदिवासी विकास समिति की इंदिरा आयंगर और मथियास भूरिया ने बताया कि झाबुआ जिले में 50 हजार 949 बच्चे कुपोषित हैं। अकेले रामपुर ब्लॉक में ही 9 हजार 901 बच्चे कुपोषित हैं।

इन बच्चों को अभी प्राथमिक उपचार सुविधा और पोषण आहार की जरूरत है। यही दोनों चीजें इन कुपोषित बच्चों को नहीं मिल पा रही हैं। झाबुआ के ७५ फीसद पोषण पुनर्वास केन्द्र बंद पड़े हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें