पीएमटी में धराए 27 मुन्नाभाई

सोमवार, 6 जुलाई 2009 (08:46 IST)
पीएमटी में दूसरे के नाम पर परीक्षा देने वाले 27 मुन्नाभाई पकड़े गए हैं। फोटो मिक्सिंग की तकनीक उनके काम को आसान बना रही है। इसमें अंतरराज्यीय गिरोह के सक्रिय होने की आशंका है। गिरफ्तारों के अतिरिक्त भी फर्जी परीक्षार्थी हो सकते हैं।

सात राज्यों में होने वाली इस परीक्षा में मध्यप्रदेश और कोलकाता में करीब 27 मुन्नाभाई पकड़े गए। सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश में ग्वालियर और गुना में फर्जी नाम पर परीक्षा देते युवक पकड़े गए।

इसमें ग्वालियर में 19 व गुना में 3 फर्जी परीक्षार्थी दबोचे गए। कोलकाता में पाँच से छह परीक्षार्थी दूसरे के नाम पर परीक्षा देते पकड़े गए। व्यापमं के परीक्षा नियंत्रक एसएस भदौरिया ने मुन्ना भाइयों की धरपकड़ की पुष्टि की है।

इस मामले में किसी अंतरराज्यीय गिरोह के सक्रिय होने के संकेत मिले हैं। गिरोह दस से तीस हजार रुपए में पास कराने के ठेके लेता है। ये युवक डॉक्टरी की प्रैक्टिस करने वाले और पीएमटी की तैयारी करने वाले नौजवान हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें