फयान के असर से मप्र में बरसात

सोमवार, 16 नवंबर 2009 (23:00 IST)
मुंबई के समुद्री तट से ‘फयान’ चक्रवात के मैदानी इलाके में गत बुधवार प्रवेश करने बाद से मध्यप्रदेश में आए मौसमी बदलाव ने पिछले तीन-चार दिनों से पूरे प्रदेश को वर्षा से तर कर दिया है।

मौसम केन्द्र के निदेशक डॉ.डी.पी.दुबे ने सोमवार को यहाँ कहा‘चक्रवात के असर से राजस्थान सहित प्रदेश पर बने कम दबाव के कारण यह वर्षा हो रही है और 19 नवंबर के बाद ही इस स्थिति में बदलाव आने की संभावना है।’

केन्द्र ने अगले चौबीस घंटों में भोपाल सहित इंदौर एवं होशंगाबाद संभाग में गरज के साथ तेज बरसात की भविष्यवाणी की है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य संभागों में भी हलकी से मध्यम वर्षा हो सकती है।

डॉ.दुबे ने कहा कि इस समय कम दबाव का केन्द्र राजस्थान के आकाश में बना हुआ है और उसके प्रभाव से ही मध्यप्रदेश में भी मौसमी बदलाव आया है।

सोमवार की सुबह आठ बजे समाप्त हुए चौबीस घंटों में सिवनी जिले में चार सेन्टीमीटर तथा भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं मण्डला में तीन-तीन सेन्टीमीटर वर्षा आंकी गई है। बालाघाट जिले के मलाजखण्ड, नरसिंहपुर, धार एवं एक अन्य जिले में दो-दो सेन्टीमीटर वर्षा हुई है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें