यूएई में स्टेडी सेंटर खोलेगा आईआईएमआई

रविवार, 27 मार्च 2011 (14:05 IST)
देश के प्रतिष्ठित बी स्कूलों में शुमार होने वाला इंदौर का आईआईएम अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने की तैयारी में है। आईआईएम इंदौर यूएई में एक निजी साझेदार की मदद से सितंबर में अध्ययन केंद्र शुरू करने की योजना को अमली जामा पहनाने में जुटा है।

आईआईएम इंदौर के निदेशक एन. रविचंद्रन ने बताया कि हमारी यूएई में सितंबर में एक अध्ययन केंद्र खोलने की योजना है। वहाँ शुरुआत में करीब 50 सीटों से पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एक्जीक्यूटिव्स नाम का पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा।

रविचंद्रन ने उम्मीद जताई कि आईआईएम इंदौर के इस अध्ययन केंद्र से खाड़ी मुल्क में काम कर रहे उन भारतीय पेशेवरों की भी राह आसान होगी, जो प्रबंधन की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल करके अपने कॅरियर में आगे बढ़ना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि यूएई में अध्ययन केंद्र खोलने के लिए आईआईएम ने दुबई के पास स्थित शहर रस अल.खमा की निजी कम्पनी से हाथ मिलाया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें