प्राइवेट नर्सिंग होम में दौ़ड़-भागकर अतिरिक्त कमाई करने वाले सरकारी डॉक्टरों पर अब गाज गिरने वाली है।
चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री अनूप मिश्रा ने ऐसे डॉक्टरों को चेतावनी देते हुए कहा कि अस्पतालों के डॉक्टर सरकारी ड्यूटी छो़ड़कर निजी नर्सिंग होम में सेवाएँ दें, यह बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यहाँ डॉक्टरों के एक कार्यक्रम में उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ऐसे डॉक्टर या तो नौकरी छोड़ दें या फिर अपनी शासकीय जिम्मेदारियों का पालन पूरी तरह से करें। इसके लिए डॉक्टरों को एक माह की मोहलत दी गई है।
बावजूद इसके सरकारी डॉक्टरों का निजी नर्सिंग होम में जाने का सिलसिला बंद न हुआ तो जुलाई माह से नोटिस देकर कार्रवाई शुरू की जाएगी।
नया पैथोलॉजी एक्ट: उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही नया पैथोलॉजी एक्ट लाया जाएगा। नए एक्ट को संभवतः जुलाई माह में हरी झंडी मिल जाएगी।-नईदुनिया