सरकारी स्कूलों को लैपटॉप

प्रदेश के सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को अब लैपटॉप दिए जाएँगे। स्कूलों में इन लैपटॉप के जरिए शैक्षणिक मॉनीटरिंग की जाएगी। संभावना है कि जुलाई तक स्कूलों को लैपटॉप मिलना शुरू हो जाएँगे।

प्रदेश के अधिकतर सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल भले ही खस्ताहाल में हों, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग ने करीब पाँच हजार स्कूलों को लैपटॉप से लैस करने का फैसला कर लिया है। इसके तहत मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम से लैपटॉप की खरीदी की जा रही है। लघु उद्योग निगम लैपटॉप के टेंडर भी कर चुका है, किंतु फिलहाल लोकसभा चुनावों के कारण प्रक्रिया पर रोक लगी है।-नईदुनिया

वेबदुनिया पर पढ़ें