सिमी के मददगारों पर एटीएस कसेगा शिकंजा

मंगलवार, 3 नवंबर 2009 (14:06 IST)
मध्यप्रदेश आतंकवादी निरोधी दस्ते (एटीएस) अब प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंटस इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) को आर्थिक मदद देने वालों पर अपना शिंकजा कसने की तैयारी कर रहा है।

एटीएस सूत्रों ने यहाँ इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पिछले दिनों इंदौर में पकड़ाए सिमी के पाँच कार्यकर्ताओं से पूछताछ में संगठन को आर्थिक मदद पहुँचाने वालों की जानकारियाँ मिली है। इस जानकारियों के आधार पर आर्थिक मदद देने वाले लोगों पर एटीएस शिंकजा कसने की तैयारी की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार सिमी के आर्थिक मददगार इंदौर, उज्जैन, खंडवा, बुरहानपुर के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र के भी लोग हैं। हालाँकि अभी तक किसी पर कोई कार्रवाही नहीं की गई है, लेकिन एटीएस का ऐसा मानना है कि सिमी नेटवर्क को पुर्नजीवित करने में आर्थिक मददगारों कि भूमिका भी कम नहीं है। इन पर भी राष्ट्रद्रोही गतिविधियों में लिप्त होने के मामले में शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें